नमस्कार साथियों आप सभी का स्वागत है हमारे इस ब्लाॅग पर, साथियों आज के इस पोस्ट में हम भारत के 50वे चीफ जस्टिस व चर्चित शख्सियत डी वाई चंद्रचूड का जीवन परिचय जानेंगे।
D.Y. Chandrachud | Biography |
---|---|
Full Name | Dhananjaya Yeshwant Chandrachud |
Born | 11 November 1959 |
Father | Yeshwant Vishnu Chandrachud |
Mother | Prabha |
Education | University of Delhi (BA, LLB) Harvard University (LLM, SJD) |
Spouse | Kalpna Das |
Children | Abhinav & Chintan |
जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड 50 वें सीजेआई होंगे, अपने उत्तराधिकारी के तौर पर चीफ जस्टिस यूयू ललित ने 62 वर्षीय जस्टिस डी वाई चंद्रचूड के नाम की सिफारिश की है, अगर सरकार सिफारिश स्वीकार करती है, तो जस्टिस चंद्रचूड 9 नवंबर 2022 को सीजेआई का पदभार संभालेंगे, कार्यकाल 2 साल का होगा, जस्टिस चंद्रचूड राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं, साल 2013 में वे इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने थे, इसके बाद 13 मई 2016 को वे सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त हुए और 2021 में सुप्रीम कोर्ट के काॅलेजियम का हिस्सा बने, न्यायिक सेवा के अलावा वे मुबई यूनिवर्सिटी और अमेरिका के ओक्लाहोमा काॅलेज ऑफ़ लाॅ जैसे विश्वविद्यालयों में अतिथि प्रोफेसर भी रहे हैं, वहीं ऑस्ट्रलियन नेशनल यूनिवर्सिटी, डीकिन यूनिवर्सिटी, मेलबर्न लाॅ स्कूल, हार्वर्ड लाॅ स्कूल जैसे प्रसिद्ध काॅलेज में लेक्चर भी दे चुके हैं।
डी वाई चंद्रचूड कई मौकों पर अपने साथी जजों से असहमत दिखे, आधार के फैसले में जस्टिस चंद्रचूड ने बहुमत से असहमति जताते हुए कहा था कि आधार को असंवैधानिक रूप से मनी बिल के रूप में पारित किया गया था, जो मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है, वहीं आधार बायोमेट्रिक प्रोजेक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के 4 जज एकमत थे लेकिन जस्टिस चंद्रचूड इकलौते थे जिनका मत बहुमत के खिलाफ था।
Table of Contents
शिक्षा-दीक्षा:
स्कूली शिक्षा कैथेड्रल और जाॅन काॅनन स्कूल, मुंबई व सेंट कोलंबा स्कूल दिल्ली से पूरी की, फिर सेंट स्टीफेंस काॅलेज दिल्ली से स्नातक की डिग्री ली, दिल्ली यूनिवर्सिटी से ही लाॅ किया, इसके बाद हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से एलएलएम किया, हार्वर्ड ने उन्हें इनलाक्स स्काॅलरशिप दी थी, यह स्काॅलरशिप चंद मेधावी छात्रों को ही दी जाती है, 1986 में हार्वर्ड से ही उन्होंने डाॅक्टरेट किया।
परिवार:
जस्टिस चंद्रचूड के पिता यशवंत विष्णु चंद्रचूड देश के 16वें सीजेआई रह चुके हैं, वे कुल 7 साल (1978 से 1985) तक सीजेआई रहे, वे देश में सबसे लंबे समय के लिए सीजेआई रहे, उन्होंने संजय गांधी तक को एक केस में जेल भेज दिया था, जस्टिस डी वाई चंद्रचूड अपने पिता के दिए हुए दो फैसले पलट चुके हैं, जस्टिस डी वाई चंद्रचूड की मां प्रभा एक क्लासिकल सिंगर थीं, जस्टिस चंद्रचूड के दो बेटे अभिनव और चिंतन हैं, दोनों पेशे से वकील हैं, दोनों बेटे लाॅ पर कई किताबें भी लिख चुके हैं।
करियर:
करियर की शुरूआत अमेरिका की एक लाॅ फर्म सुलिवन और क्राॅमवेल से की थी, बाद में वे भारत लौट आए, 1998 में वे बाॅम्बे हाई कोर्ट के सीनियर लाॅयर बने और उसी साल उन्हें देष के एक अतिरिक्त साॅलिसिटर जनरल के पद पर नियुक्त किया गया, 2000 में वे बाॅम्बे हाई कोर्ट के न्यायाधीश बने, 2013 में वे पहली बार इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त हुए, 2016 से वे सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश हैं।
रोचक तथ्य:
- 2019 में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वेस्टर्न म्यूजिक पंसद करते हैं, वे देसपासितो जैसे गाने सुनते हैं, यह देख उनके इंटर्न मुस्कुराते हैं, उन्हें कोल्डप्ले और क्रिस मार्टिन जैसे सिंगर्स के म्यूजिक सुनना पसंद है।
- इनके दिन की शुरूआत सुबह 3.30 बजे होती है, हफ्ते में उन्हें लगभग 250 केस पर काम करना होता है, वर्कलोड मैनेज करने के लिए सुबह 9-10 बजे तक वे काम खत्म कर देते हैं, ताकि 1-2 घंटे किताब पढ़ सकें।
- जस्टिस चंद्रचूड को घूमना और किताबें पढ़ना बेहद पसंद है, उनका मानना है कि घूमने से उन्हें अलग-अलग तरह के विचारों को जानने का मौका मिलता है, जो हमारे देश और समाज को इतना समृद्ध बनाते हैं।
