दोस्तों आज के इस ब्लॉग POST में हम आपको इंडिया के नंबर वन शैम्पू ब्रांड क्लिनिक प्लस की सक्सेस स्टोरी व इसका इतिहास बताएँगे !
शैम्पू का इतिहास
दोस्तो शैम्पू शब्द मूलतः हिंदी शब्द चाँपो से बना है जिसका अर्थ है सिर की मालिश ! शैम्पू का आविष्कार सर्वप्रथम ब्रिटेन में बंगाली व्यापारी शेख दीन महमूद ने 1814 ई .में किया !
दीन महमूद व उनकी आयरिश पत्नी Jane Daly ने ब्राइटन इंग्लैंड में “The Indian Medicated Vapour Bath ” नाम से भारतीय शैम्पू स्नान सेंटर खोला !
Clinic Plus Shampoo
दोस्तो ये तो हो गयी शेम्पू के इतिहास की बात अब हम आपको बताते है , क्लिनिक प्लस की कहानी !
क्लिनिक प्लस हेल्थ शेम्पू की निर्माता कंपनी का नाम हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड कंपनी है !
इस कंपनी की स्थापना 1929 में लीवर ब्रदर्स ने की मगर कंपनी ने साल 1987 से शेम्पू बनाना शूरु किया !
कंपनी के Popular प्रोडक्ट की बात करे तो ये कंपनी क्लिनिक प्लस के अलावा डव , लक्स , लाइफ बॉय , फेयर एंड लवली व वैसलीन जैसे अनेक प्रोडक्ट बनाती है !

क्लिनिक प्लस स्ट्रॉन्ग एंड लॉन्ग रेंज शैंपू के वर्तमान में तीन वैरिएंट बाज़ार में मिल रहे हैं- हेल्थ, एंटीडैंड्रफ और नैचुरल।
इससे पहले कंपनी ने पहली बार एक कंडीशनर भी लॉन्च किया, ताकि उपभोक्ताओं को अपने सॉफ्ट और सिल्की क्रीम कंडीशनर के साथ चिकने और उलझन मुक्त बाल प्रदान किया जा सके, जिसमें मिल्क प्रोटीन और बादाम तेल का एक अनूठा संयोजन मिला है।
इसके अतिरिक्त, क्लिनिक प्लस में एक डेली केयर भी है, जो बालों को तेल का पोषण करता है। इस प्रकार, क्लिनिक प्लस ने भारत के आधुनिक उपभोक्ताओं की मांगों को पूरा करने के लिए हेयर केयर उत्पादों का एक पूरा पोर्टफोलियो बनाया है।
यह ब्रांड भारत समेत पाकिस्तान, श्रीलंका, इंडोनेशिया, वियतनाम और फिलीपींस में भी उपलब्ध है।
Facts
अब हम आपको शेम्पू से जुड़े कुछ Amazing Facts बताते है जो शायद आप नही जानते होंगे !
भारत मे अकेले शैम्पू बाज़ार में क्लिनिक प्लस शैम्पू का हिस्सा 40 % है !
भारत में शैंपू का बहुत बड़ा बाज़ार है. भारत के लोग हर साल लगभग 9000 करोड़ रुपये का शैंपू लगाते हैं !
दोस्तो भारत में शेम्पू का 54 % हिस्सा प्लास्टिक की पूड़िया में बिकता है !
इसके अलावा शैम्पू शहरों के बजाय गांवों में ज्यादा बिकता है!
दोस्तो ब्लॉग को लाइक व शेयर जरूर करे औऱ हाँ कमेंट करके जरूर बताएं आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी , आपका बहुमूल्य समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद !