Bypolls Result 2024 : एनडीए गठबंधन को करारा झटका, इंडिया ब्लाॅक में खुशी की लहर, जानिए किसने कितनी सीटें जीती।

7 राज्यों की 13 विधानसभाओं पर आज उप-चुनाव के नतीजे आए इसमें इंडिया गठबंधन के खेमे में खुशी की लहर है तो वहीं एनडीए गठबंधन को तगड़ा झटका लगा है। आम चुनाव के बाद इन सीटो पर 10 जुलाई को वोटिंग हुई।
कांग्रेस ने आज 4 सीटों, टीएमसी ने 4 सीटो, भाजपा ने 2 व आम आदमी पार्टी व डीएमके व अन्य को 1-1 सीट पर जीत मिली।
पूर्ववती में इन सीटों पर भाजपा के पास 3, कांग्रेस 2, टीएमसी 1, जेडीयू 1, आप 1, डीएमके 1, बसपा 1 व निर्दलीय के पास 3 सीटे थी।
आज के नतीजों में भाजपा व उसके सहयोगी दल जेडीयू को 1-1 सीट का नुकसान हुआ व कांग्रेस को 2 सीट व टीएमसी को 3 सीटों का फायदा हुआ।
इस चुनाव में दल-बदलू नेताओं को भी करारा जवाब मिला है, हिमाचल में निर्दलीय से भाजपा मे आए 3 में से 2 निर्दलीय व पंजाब में आम आदमी पार्टी से आए कैंडिडेट को हार का सामना करना पड़ा।
आज के चुनाव परिणाम एनडीए को झटका दिया व इंडिया ब्लाॅक के लिए सुखद समाचार रहे है, इस परिणाम से एक बात तो साबित हो गई की देश के आम आदमी को बुनियादी चीजों की जरूरत है उन्होंने जाति-पाति, धर्म बिरादरी इन सबको दरकिनार कर मतदान किया है।

इसका ताजा उदाहरण पहले लोकसभा चुनाव में अयोध्या की सीट भाजपा के हाथ से निकलना व अब बद्रीनाथ की सीट भाजपा से खिसकर कांग्रेस के खेमे में जाना।

एनडीए गठबंधन इस चुनाव में 11 सीटों पर लड़ा जिसमें से मात्र 2 सीटों पर ही विजय रहा वहीं कांग्रेस पार्टी 9 सीटों पर चुनाव लड़ी और 4 सीटों पर जीत दर्ज की।
इस चुनाव में सबसे मजबूत स्थिति में टीएमसी रही उन्होंने 4 सीटों पर चुनाव लड़ा और 4 सीटों पर क्लीन स्वीप कर केंद्र की मोदी सरकार को चिंता में डाल दिया है क्योंकि अगले साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे है।
सार: 7 राज्यों की 13 सीटों पर उपचुनाव के नतीजों में भाजपा को 2 सीटो का नुकसान, कांग्रेस को 2 का फायदा व टीएमसी ने भाजपा से 3 सीटे छिन ली।

Leave a Comment