ओडिशा के बालासोर रेल दुर्घटना दिल दहला देने वाली घटना है, इस घटना को देखकर हर किसी का दिल कांप उठता है, अब तक इस हादसे में जान गवांने वालों की संख्या 288 तक पहुंच गई है और 56 लोगों की हालत अभी भी बेहद नाजूक बताई जा रही है।
माना जा रहा है कि मरने वालों की संख्या का आंकड़ा 500 तक जा सकता है, यह हादसा इतना भयानक था कि इसकी कोई कल्पना भी नही कर सकता है।
1 मिनट का हादसा:
ओडिशा के बालासोर जिले में 1 ही मिनट में 3 ट्रैनें आपस में टकरा गई हादसा इतना खतरनाक था कि ट्रेन की बोगियां इंजन के ऊपर जा चढ़ी।
हादसे को लेकर रेलवे की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नही आया है मगर माना जा रहा है कि यह हादसा इलक्ट्रोनिक इंटरलाॅकिंग में बदलाव के कारण हुआ है, इस बदलाव के कारण दो ट्रेनें कोरोमंडल एक्सप्रेस व दुरूंतों एक्सप्रेस के 17 डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़ गए और आपस में टकरा गए जिसके कारण सदी का सबसे बड़ा हादसा हो गया।
इस मामलें की निगरानी स्वयं प्रधानमंत्री व रेल मंत्री की निगरानी में हो रही है, और प्रधानमंत्री ने आष्वासन दिया है कि दोषियों को बख्शा नही जाएगा।
बालासोर हादसे में घायलों का आंकड़ा बढ़कर 1100 के पार पहुंच गया है। रेल मंत्री अष्विनी वैष्णव खुद मौके पर मौजूद है, और तेजी से राहत कार्य चलाया जा रहा है।