BCCI न्यू गाइडलाइन ICC World Cup 2023

ICC World Cup 2023 का आगाज अक्टूबर के माह से प्रारंभ होने वाला है। World Cup का पहला मुकाबला इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के मध्य 5 अक्टूबर को होने वाला है और इस वन डे विश्वकप का समापन 19 नवंबर को दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस साल का World Cup में 48 मैच 44 दिनों के भीतर खेले जाएंगे।

BCCI का सूझाव:

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि BCCI ने पिच क्यूरेटर्स को बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच बनाने का आह्वान किया है जिससे बल्लेबाज आसानी से रन चेज कर सके। इसके अलावा आईसीसी के पिच सलाहाकार एंडी एटकिंसन ने क्यूरेटरों को निर्देश दिया है कि पिच पर अनावश्यक बिल्कुल भी घास ना और किसी के भी बाहरी दबाव में ना आए।
मेजबान स्टेडियम को निर्देशित करते हुए कहा गया है कि आउटफील्ड की घास का अधिक ना काटा जाए और आउटफील्ड में न्यूनतम 70 गज और अधिकत्तम 80 गज की होना जरूरी है। इसके साथ ही तीन सेंटर-विकेट पिचें तैयार होना अनिवार्य है। बारिश की स्थिति में पूरे मैदान को कवर करने की सुविधा होना अनिवार्य है।

किस-किस शहर में होंगे मैच ?

भारत में अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरू, कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ, धर्मशाला, व पूर्ण में 5-5 मैच जबकि हैदराबाद में 3 मैच खेले जाएंगे।

Leave a Comment