आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में हर किसी के पास समय नहीं होता है कि वो किसी एक जगह बैठकर किसी सफल इंसान या सफल कारोबार की कहानी पढ़ सके।
साथियों आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसा बताने वाले है जिसका आपको कहीं ना कहीं तो फायदा पहुंचने ही वाला है। अगर आप भी किताबे पढ़ने के शौकिन है तो आप एकदम सही पोस्ट पर आएं है इस पोस्ट में हम आपकों बताने वाले है कि Audio Books क्या है और इसके क्या-क्या फायदें है।
साथियों अगर आपकों किताबें पढ़ने का बहुत है मगर आपके पास समय की कमी है तो Audio Books के माध्यम से पढ़ने के बजाए उन्हीं किताबों को सुन सकते है फर्क सिर्फ इतना है कि अगर आप पढ़ते है तो आपकों किताब में पुरा ध्यान लगाकर पढ़ना पड़ता है तभी वो चीज आपके समझ में आ पाती है जो आप पढ़ रहे है मगर Audio Books में ऐसा कुछ नहीं है Audio Books को आप कहीं भी सुन सकते है चाहे रेल, बस, प्लेन, या फिर यहां तक की घर में झाड़ू-पोछा करते समय, या किचन में खाने बनाते समय भी Audio Books को चालू करके एकदम स्पष्ट शब्दों में सुन सकते है।
Audio Books क्या है?
Audio Books का मतलब होता है किताब में लिखे शब्दों का वाॅइस कन्वर्ट ।
Audio Books के मुख्य फायदे –
Audio Books का सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि इससे आप कभी भी कहीं भी सुन सकते है।
Audio Books ने किताबी भाषा को वाॅइस में बदल दिया है जिससे किताब पढ़ने में लगने वाले समय के कुछ ही हिस्से में इसे सुना जा सकता है। इसे सुनकर अपने कीमती समय को बचाया जा सकता है।
Audio Books सुनते समय आपके पास यह भी आॅप्शन होता है कि आप इसे किस स्पीड में सुनना चाहते है मतलब नाॅर्मल, 1गुना, 1.5गुना, या फिर 2गुना।
Audio Books एक भाषा में न होकर अलग-अलग भाषाओं में होती है जिसे आप अपने अनुरूप किसी भी भाषा में सुन सकते है।
Audio Books में वो ही बाते सुनाई जाती है जो आपके लिए फायदेमंद हो।
Audio Books कैसे प्राप्त करे?
अगर आप भी चाहते है की आपके मोबाईल फोन में Audio Books इंस्टाॅल हो तो आप प्ले स्टोर पर बढ़िया रैटिंग की कोई भी Audio Books डाउनलोड कर सकते है।
कई Audio Books प्रीमियर होती है जिसमें आपकों पैसा भी देना पड़ सकता है।