Aditya Birla Personal Loan :
साथियों आप खुद के लिए Aditya Birla से Personal Loan कैसे ले सकते है? Aditya Birla से Personal Loan लेने के लिए आपकों किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होती है, और किन-किन नियमों व शर्तों का पालन करके आप Aditya Birla से Personal Loan लेने के लिए पात्र हो सकते है, यहाँ से आपकों कितने अमाउंट का Loan मिल सकता है, और उस Loan अमाउंट को वापस करने के लिए कितने महीनों का समय मिलेगा, Loan राशि पर कितने प्रतिशत का ब्याज-दर लगाया जाएगा, कौन-कौनसे अतिरिक्त चार्जज का भुगतान करना होगा, इन सभी बिन्दुओ को विस्तार से जानेगे।
Aditya Birla Personal Loan लेने के फायदें :
Aditya Birla से Personal Loan आप किसी भी उद्देश्य के लिए ले सकते है जैसे की – बिजनेस के लिए, शादी के लिए, शिक्षा के लिए, विदेशी यात्रा के लिए, मेडिकल के लिए, इस तरह के किसी भी उद्देश्य के लिए आप Aditya Birla से Personal Loan ले सकते है, कहने का तात्पर्य है कि अपनी किसी भी प्रकार की जरूरतों को पुरा करने के लिए आप Aditya Birla से Personal Loan ले सकतें है।
आपकों हम बताते चले की Aditya Birla Capital से ऑनलाइन Personal Loan ले सकते है।
इस लोन केवल नौकरीपेशा(Salaried Person) लोग ही ले सकते है।
इस Loan को लेने के लिए आपकों किसी भी प्रकार के गारंटर की जरूरत नहीं पड़ती है ना ही कोई कीमती चीज Bank के पास गिरवी रखनी पड़ती है।
इसके अलावा बैंक की 24 घंटे निःशुल्क सहायता उपलब्ध रहती है।
Aditya Birla से अगर आप Personal Loan लेने के लिए आवदेन करते है तो बहुत की कम समय में आपको लोन मिल जाता है।
यह Loan आपकों आपके CIBIL Score व Credit Score के आधार पर दिया जाता है जितना आपका CIBIL Score अच्छा है उतना ही आपकों Loan आसानी से मिल सकता है, सिबिल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए ।
Aditya Birla यह लोन आपकों कम ब्याजदर पर उपलब्ध हो जाता है।
Aditya Birla से कोई भी पात्र व्यक्ति इस लोन को आसानी से ले सकता है।
Aditya Birla से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकों बहुत ही कम दस्तावेज बैंक को जमा करवाने पड़ते है, और इस बैंक से बहुत ही कम समय में लोन मिल जाता है।

Aditya Birla Loan किन लोगों को देती है –
Aditya Birla यह Loan Salaried Person को आसानी से दे देती है, Salaried Person में वह लोग आते है जिनके खाते में प्रति माह पैसा आता है, इसमें यह जरूरी नही है कि सरकारी नौकरी ही होना अनिवार्य है आप किसी प्राइवेट कंपनी में भी चाहे काम करते हो।
लोन लेने वाले पर्सन का खाता अगर Aditya Birla में है तो उनकी सैलरी कम से कम 45000 या उससे ऊपर होनी चाहिए।
Salaried Person उन्हीं लोगों को यह Bank Loan देती है जो की पिछले 2 साल से JOB कर रहे और लगातार प्रति माह उनके खाते में सैलेरी के रूप में पैसा आता है।
आवेदक सरकारी संस्थाओं (केंद्र और राज्य सरकार) स्कूलों, अस्पतालों, नगर निकायों या फिर सेना में एक वर्ष से स्थायी कर्मचारी के तौर पर काम करता हो।
राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कंपनियों में स्थायी कर्मचारी के तौर पर न्यूनतम दो साल की सेवा पूरी कर चुके हो।
आवेदक अपनी निजी जरूरतों व पारिवारिक खर्चों की पूर्ति के लिए यह लोन ले सकता है।
बैंक लोन देने से पहले यह भी चैक करती है की लोन लेने वाले ने पहले किस-किस बैंक से लोन लिया है और रि-पेंमेट कैसे कर रहे है, और वर्तमान में ग्राहक कितनी EMI पे कर रहा है।
आयु-सीमा :
सैलेरी पर्सन की आयु कम से कम 23 वर्ष व अधिकत्तम 60 वर्ष के बीच के लोगों को ही यह Loan दिया जाता है।
दस्तावेंज:
दोस्तों Aditya Birla Personal Loan से Loan लेने के लिए कुछ दस्तावेज भी Bank को देने पड़ते है।
सबसे पहले आपके पास 2 पासपोर्ट साईज फोटो होना अनिवार्य है।
क्राॅस हस्ताक्षरित तस्वीरों के साथ आदित्य बिड़ला पर्सनल लोन के लिए विधिवत रूप से हस्ताक्षर किया हुआ आवेदन पत्र होना अनिवार्य है।
अंतिम 3 माह का Bank स्टेटमेंट और Bank की पासबुक होना अनिवार्य है।
एक मूल निवास प्रमाण पत्र की जरूरत होगी जिसमें की आप अपना पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, Bank अकाउंट स्टेटमेंट, किरायानामा, या फिर किसी भी तरह का अपने नाम का बिजली का बिल दे सकते है।
एक आईडी प्रुफ की जरूरत होती है इसमें भी आप पासपोर्ट, पेनकार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड दे सकते है।
अगर आप सैलेरी पर्सन है तो आपकों यहां पर लास्ट 3 माह का सैलेरी स्लिप, आईडी रिर्टन का कॉपी या फिर Form-60 भरकर देना होगा।
Aditya Birla Personal Loan Amount –
साथियों अगर आप अगर Personal Loan से पर्सनल लोन लेते है तो 50 लाख रूपए तक का लोन मिल सकता है।
Loan चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा ?
दोस्तों Loan चुकाने के लिए Aditya Birla Capital हमे 72 महीने का समय देता है।
ब्याज-दर:
अब कुछ लोगों के मन में यह सवाल भी कहीं ना कहीं जरूर उठ रह होगा की Loan राशि पर कितने प्रतिशत का ब्याज-दर लगाया जाएगा।
साथियों Aditya Birla Personal Loan की ब्याज दर 13%-28% प्रतिवर्ष से शुरू होती है ।
Interest Rate :
Salaried – 13% p.a. – 28% p.a
इसमें एक और फैक्टर भी काम करता है की आपका Aditya Birla Capital के साथ कैसा व्यवहार है? आप खाते को कितना ज्यादा अपडेट रखते हो? आपका CIBIL Score कितना अच्छा है, अगर यह सभी आपके अच्छे है तो हो सकता है की Aditya Birla आपसे कुछ कम प्रतिशत ब्याजदर वसूले।
अतिरिक्त चार्ज:
साथियों Aditya Birla से अगर आप Loan लेने जाएगे तो आपसे Bank कुछ अतिरिक्त चार्ज भी लेगा।
इसमें सबसे पहले आपकों Personal Loan की प्रोससिंग फीस भी देनी पड़ेगी जो की कुल Loan राशि का 2 प्रतिशत व जीएसटी शामिल होती है।
Pre-closure Charges : Rs 1,000 + GST
Cheque Return Charges : Rs 500 + GST
इसी तरह के और भी कई छोटे-छोटे चार्जज होते है जो Personal Loan में Aditya Birla ग्राहक से वसूलता है।
Aditya Birla से Personal Loan कैसे ले?
साथियों आदित्य बिड़ला कैपिटल से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकों निम्न स्टेप फाॅलो करने है।
आप Aditya Birla पर्सनल लोन लेने के लिए पात्र है या नहीं है यह चैक करने करने के लिए आपको सबसे पहले Aditya Birla personalfinance.adityabirlacapital.com की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है।
इसके बाद आपकों Eligibility Calculator का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने निम्न एक फाॅर्म खुलेगा उस फाॅर्म को भरना है यह फाॅर्म भरने के बाद Calculate Now पर क्लिक करना है आपकों पता चल जाएगा कि आप इस लोन को लेने के लिए पात्र है या नहीं ।

ऑनलाइन :
अगर आप आदित्य बिड़ला ग्रुप से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आपकों सबसे पहले आदित्य बिड़ला कैपिटल की आधिकारिक वेबसाईट personalfinance.adityabirlacapital.com पर जाना होगा।
इसके बाद वेबसाईट के मुख्य पेज पर आपकों लाॅग इन का विकल्प नजर आएगा उस पर क्लिक करना है।
इसके बाद लोन विकल्प पर क्लिक करना है।
बाद में आपके सामने एक फाॅर्म खुलेगा उसको सही-सही से भरना है और सबमिट पर क्लिक कर देना है।
जब आप यह स्टेप कंपलीट कर लेते है तो आदित्य बिड़ला कैपिटल के कर्मचारी का आपके पास काॅल आएगा और वो आपसे लोन लेने की आगे की प्रकिया समझा देंगे।
Aditya Birla Capital का एप्पलीकेशन स्टेटस कैसे चैक करें?
इसके लिए आपको सबसे पहले आदित्य बिड़ला कैपिटल पर्सनल लोन की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
इसके बाद Know your application status के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपके सामने एक फाॅर्म खुलेगा, उसको सही से भरना है।
फाॅर्म सबमिट करने के बाद में आपके सामने एप्पलीकेशन स्टेटस सामने आ जाएगा।
Aditya Birla Capital हेल्पलाईन नंबर :
अगर आप इस लोन के लिए पात्र है और आपकों किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप आदित्य बिड़ला पर्सनल लोन के फ्री सहायता नंबर पर सम्पर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते है।
टोल फ्री नंबर – 1800 270 7000
ईमेल आईडी – care.finance@adityabirlacapital.com
Aditya Birla Capital के बारे में :
मूल रूप से कंपनी अधिनियम 1956 के तहत अक्टूबर 2007 में निगमित, आदित्य बिड़ला फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने गैर-जमा स्वीकार करने वाली एनबीएफसी के रूप में व्यवसाय शुरू करने के लिए मई 2009 में भारतीय रिजर्व बैंक से पंजीकरण का प्रमाण पत्र प्राप्त किया।
ALL BANK LOAN INFORMATION CLICK HERE
Aditya Birla Highlights :
लोन का नाम | Aditya Birla Personal Loan |
लोन देने वाला बैंक | Aditya Birla Bank |
लोन की राशि | 50 लाख रुपए |
ब्याज दर | 13%-28% प्रतिवर्ष |
सिबिल स्कोर | 750 + |
न्यूनतम आय | 45,000 प्रति माह |
लोन को चुकाने के लिए समय | 72 महीने |
प्रोसेसिंग शुल्क | स्वीकृत लोन राशी का 2% तक |
आवदेन | ऑनलाइन व ऑफलाइन |
Aditya Birla Helpline Number | 1800 270 7000 |
Aditya Birla Bank E-mail | care.finance@adityabirlacapital.com |