Rajasthan Weather Update : 30 सितंबर तक इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

राजस्थान मानसून: राजस्थान में एक बार बाारिश होने के आसार बन चुके है, पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है जिससे किसान व आमजन को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
अब मौसम विभाग केंद्र के मुताबिक प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की विदाई हो चुकी है और कुछ जिलों में अब कुछ ही दिनों में होने वाली है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार राजस्थान के पष्चिमी भागों में मानसून लगभग निष्क्रिय हो चुका है वहीं पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में रूक-रूककर बारिश का दौर जारी है।
प्रदेश के जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चुरू, जालौर व पाली समेत 10 जिलों में मानसून की लगभग विदाई तय मानी जा रही है।

राजस्थान के इन जिलों में होगी बारिश:

प्रदेश के पूर्वी व दक्षिणी भागों में 30 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई जा रही है, राजस्थान के इस हिस्से में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 24 घंटों के लिए पूर्वी राजस्थान के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बीते 24 घंटों की बात करें तो कोटा जिले में शाम को तेज बारिश हुई, जिससे आमजन को गर्मी से राहत मिली।
वहीं बीते दिन झालावाड़ जिले के रटलाई, बकानी व मनोहरथाना इलाके में हल्की से मध्यम बारिश आधे घंटे तक रही।

क्या आपके क्षेत्र मे बारिश की संभावना लग रही है ?

Leave a Comment