19-07-2024 | Top News Headlines | आज की प्रमुख खबरें |

अगर आप भी दिन-भर की प्रमुख खबरों को बिना लाग-लपेट के एक नजर में देखना चाहते है तो एकदम सही जगह आए है। आम-मत के माध्यम से हम आप तक दिनभर की प्रमुख खबरें पहुंचाने का कार्य करते है। इसमें उन्हीं खबरों को अपडेट किया जाता है जो की आपके लिए जरूरी हो और चर्चाओं में बनी हो।

19 जुलाई 2024 : News Brief

  • माइक्रोसाॅफ्ट के सर्वर फेल दुनियाभर में बैंक से लेकर एयरलाइन्स की उड़ान तक बाधित।

  • बांग्लादेश में जारी है आज भी हिंसा का दौर, अब तक 39 लोगों ने गंवाई जान।

  • पीएम किसान सम्मान निधि में छह लाख किसानों की ई-केवाइसी लंबित।

  • यूपी में बाढ़ से हाहाकार, काशी में गंगा के 30 घाट डूबे, गोरखपुर में एनडीआएफ तैनात।

  • कांवड़ यात्रा पर योगी सरकार का बड़ा आदेश, रूट की हर दुकान प रनाम-पहचान लिखना होगा अनिवार्य, फैसले के विरोध में उतरा आॅल इंडिया मुस्लिम जमात।

  • किसानों को धमकाने के मामले में ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मां गिरफ्तार।

  • विदेश सचिव विक्रम मिसरी दो दिन के भूटान दौरे पर जाएंगे।

  • नीट पेपर लीक मामलें में रांची रिम्स की स्टूडेंट हिरासत में, गैजेट और सेल फोन भी किया जब्त।

  • असम में मुस्लिम विवाह और तलाक के पुराने कानून को खत्म करने को मंत्रिमंडल की मंजूरी।

  • आज सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट रही, आईबीजेए के मुताबिक 10 ग्राम(24 कैरेट) सोना 706 रूपए फिसलकर 73,273 व चांदी 2255 रूपए फिसलकर 89,300 रूपए प्रति किलो बिक रही।

Leave a Comment