07-07-2024 | Top News Headlines | आज की प्रमुख खबरें |

अगर आप भी दिन-भर की प्रमुख खबरों को बिना लाग-लपेट के एक नजर में देखना चाहते है तो एकदम सही जगह आए है। आम-मत के माध्यम से हम आप तक दिनभर की प्रमुख खबरें पहुंचाने का कार्य करते है। इसमें उन्हीं खबरों को अपडेट किया जाता है जो की आपके लिए जरूरी हो और चर्चाओं में बनी हो।

07 जुलाई 2024 : News Brief

  • आज से शुरू होने जा रही है ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ रथयात्रा, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होगी इसमें शामिल।

  • 7वीं बार 23 जुलाई को बजट पेश करने जा रही है निर्मला सीतारमण, ऐसा करने वाली प्रथम वित्त मंत्री बनी।

  • हाथरस हादसे के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को सीजेएम कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा।

  • अहमदाबाद पहुंचे राहुल गांधी के हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पुतले फूंके, राहुल बोले ‘अयोध्या लड़ना चाहते थे हार के डर से वाराणसी भागे प्रधानमंत्री’।

  • ईरान में मसूद पजशकियान बने देश के 9वें राष्ट्रपति उन्होंने कट्टरपंथी नेता सईद जलीली को 30 लाख वोटों से दी पटखनी।

  • जम्मू-कश्मीर के कूलगाम में सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच मुठभेड़, 1 जवान शहीद, 4 आतंकियों का मार गिराया।

  • जिम्बाब्वे खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत 13 रनों से हारा।

  • 150 वकीलों की टीम ने चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया को लिखा पत्र कहा – केजरीवाल की जमानत को रोका जाना चिंताजनक, ऐसा मामला अब तक नही देखा।

  • ओला कैब्स ने गूगल मैप्स का इस्तेमाल किया बंद, अब कंपनी अपने मैप्स का इस्तेमाल करेगी।

  • अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का राष्ट्रपति की उम्मीदवारी छोड़ने से साफ इनकार।

  • केरल में दिमाग खाने वाले अमीबा का चौथा केस मिला, 14 साल का लड़का मिला संक्रमित, अब तक तीन बच्चों की मौत।

  • 06 जुलाई को सोने-चांदी की कीमतों में तेजी रही, 10 ग्राम(24 कैरेट) सोना 710 रूपए बढ़कर 73,800 रूपए पर पहुंच गया, वहीं प्रति किलो चांदी 1600 रूपए बढ़कर 94,800 रूपए में बिक रही है।

  • 01 डाॅलर की कीमत 83.48 रूपए है।

Leave a Comment