08-09-2023 | Top News | आज की प्रमुख खबरें |

अगर आप भी दिन-भर की प्रमुख खबरों को बिना लाग-लपेट के एक नजर में देखना चाहते है तो एकदम सही जगह आए है। आम-मत के माध्यम से हम आप तक दिनभर की प्रमुख खबरें पहुंचाने का कार्य करते है। इसमें उन्हीं खबरों को अपडेट किया जाता है जो की आपके लिए जरूरी हो और चर्चाओं में बनी हो।

G20 की बैठक में हिस्सा लेने के लिए अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अलबर्ट फर्नांडीज, इटली के प्रधानमंत्री जियॉर्जिया मेलोनी, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, माॅरीशस के प्रधानमंत्री अनिरूद्ध जगन्नाथ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, रूस के विदेश मंत्री  सर्गेई लावरोव भारत पहुंचें। 
G-20 की डिनर प्रोग्राम में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व एचडी देवेगौड़ा को आमंत्रित किया गया। 
वर्ल्ड कप 2023 की गोल्डन टिकटक बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सचिन तेंदुलकर को भेंट की। 
विधानसभा-उपचुनाव: केरल की उत्थुपल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस ने जीत दर्ज की, उत्तराखंड की बागेश्वर सीट से भाजपा की पार्वती दास जीती, उत्तरप्रदेश की घोसी विधानसभा सीट से समाजवाटी पार्टी के सुधाकर सिंह घोसी विजय रहे, त्रिपुरा की 2 सीट(धनपुर-बोक्सानगर) पर बीजेपी व पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी सीट से तृणमूल कांग्रेस व झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा को विजय मिली। 
7 विधानसभा उपचुनाव नतीजों में बीजेपी ने 3, कांग्रेस-सपा-टीएमसी-जेएमएम ने 1 सीट पर विजय दर्ज की। 
बाइडेन-मोदी की द्विवपक्षीय वार्ता में 5जG-6जG समेत स्पेक्ट्रम, प्रीडेटर, ड्रोन सहित कई मुद्दों पर होगी अहम चर्चा। 
वर्ल्ड कप 2023 के लिए अंपायर्स लिस्ट जारी कर दी है जिसमे भारत के रहने वाले अंपायर नितिन मेनन का नाम आया है मगर हैरत की बात यह है कि इस बार पाकिस्तान के अलीम दार का नाम सूची से गायब है। 
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की आमंत्रित नही करने पर कांग्रेस ने असहमति जताई। 
मणिपुर में एकबार फिर गोलीबारी की घटना आई सामने तेंगनौपाल में सुरक्षाबलों व आमजन के बीच गोलीबारी। 
जिला कोर्ट द्वारा ज्ञानवापी सर्वे को लेकर 56 दिन और सर्वे करने का आदेश दिया। 
सोना-चांदी में आज तेजी देखने को मिली है। 10 ग्राम(22 कैरेट-55,150), 10 ग्राम (24 कैरेट-60,150) रूपए रहा। 
शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिली है सेंसेक्स 333.34 अंक चढ़कर 66,598.91 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 92.90 अंक चढ़कर 19,819.95 अंक पर बंद हुआ। 

Read Also : Today Gold-Silver Rate

Leave a Comment