मेड़ता सिटी मंडी में जीरा की आवक

जब से मेड़ता सिटी कृषि उपज मंडी में जीरा के भाव 61351 रूपए प्रति क्विंटल पर पहुंचा है, तब से मंडी में जीरे की आवक बहुत ही अधिक बढ़ गई है, अब शनिवार को मेड़ता मंडी ने एक नया रिकाॅर्ड कायम कर लिया है, यहां एक ही दिन में 1.40 लाख से ज्यादा बोरी अनाज आया है। इससे मंडी में चारों तरफ ही ट्रैक्टर-ट्राॅली की लंबी-लंबी लाइनें लग गई और अकेले शनिवार को ही 1.3 अरब से अधिक का कारोबार मंडी में हो गया।
ट्रैक्टर की लाइन इतनी लंबी थी की 15 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया जिससे वाहनों की आवाजाही एकदम से थम गई, लोगों की ऐतिहासिक आवक इससे पहले कभी भी किसी ने नही देखी।
अभी मंडी में सर्वाधिक आवक जीरा, ईसबगोल, रायड़ा, सौंफ सहित अन्य जिसों की हो रही है, इसको प्रमुख कारण इनके चढ़ते भाव हैं। अकेले शनिवार को ही मेड़ता मंडी में 4000 हजार से अधिक ट्रैक्टर आए व अधिकतम जीरा 46 हजार व ईसबगोल के अधिकतम भाव 24500 रूपए प्रति क्विंटल रहा है।

जीरे की आवक :

जानकारों की माने तो मार्च से अधिक जीरे की आवक अप्रैल माह में हुई है, अप्रैल में जीरे की आवक 1 लाख क्विंटल व अन्य अनाज 2.17 लाख क्विंटल मंडी परिसर में तुला हैं। वहीं मार्च में जीरे की आवक 57 हजार क्विंटल रही है, यानि डेढ़ से दो गुना अधिक आवक अप्रैल माह में रही है। इससे आप भी अंदाजा लगा सकते है बढ़े हुए भावों के कारण जितना माल मार्च महिने में नही आया था उसका दुगुना अप्रैल की शुरूआती 15 दिनों में ही आ गया है।

जाम:

मंडी में अधिक आवक के कारण मेड़ता के प्रमुख मार्गो में जाम-सा लग गया है। प्रमुख मार्गो के जाम को देखकर आप अंदाजा लगा सकते है कि मंडी में किसानों की कितनी भीड़ रही होगी।
नागौर रोड़:
मेड़ता कृषि मंडी से नागौर रोड़ की तरफ मंडी, पंचायत समिति, नगरपालिका, रेणी गेट, मेला मैदान, पुलिस थाना से होते हुए रेण गेट तक करीब 4 किमी लंबा जाम लग गया।
काॅलेज रोड:
इस रोड़ पर मेड़ता मंडी से रीको इंडस्ट्रीज एरिया, राजकीय पीजी महाविद्यालय, उप कारागृह, जोधपुर रोड की तरफ 4 किमी लंबा जाम लग गया।
सोगावास रोड़: मंडी से बजाज एजेंसी, सोगावास होते हुए मेला मैदान की तरफ 3 किमी लंबा जाम लग गया। इन सभी सड़को पर सिर्फ अनाज से लदी ट्रैक्टर ट्राॅलियां और लोडिंग वाहन की नजर आ रहे थे।
मेड़ता रोड़ मार्ग:
इस मार्ग पर मंडी से लेकर बजाज हीरो एजेंसी होते हुए मेड़ता रोड सड़ मार्ग पर करीब 5 किमी लंबा जाम लग गया।

जीरा आवक:

इसका आप अनुमान इस ग्राफ से लगा सकते है।

दिन जीरा कुल आवक
4 अप्रैल3385 11121
5 अप्रैल2841 10244
6 अप्रैल410111122
7 अप्रैल10000 20025
10 अप्रैल 15000 40000
12 अप्रैल30000 60000
15 अप्रैल30000 65000
कुल 95327 217512

Leave a Comment