30-10-2024 | Top News Headlines | आज की प्रमुख खबरें

अगर आप भी दिन-भर की प्रमुख खबरों को बिना लाग-लपेट के एक नजर में देखना चाहते है तो एकदम सही जगह आए है। आम-मत के माध्यम से हम आप तक दिनभर की प्रमुख खबरें पहुंचाने का कार्य करते है। इसमें उन्हीं खबरों को अपडेट किया जाता है जो की आपके लिए जरूरी हो और चर्चाओं में बनी हो।

30 अक्टूबर 2024 : News Brief

बड़ी खबरें:

  • इस बार अयोध्या में 28 लाख दिये जलाकर बनाया जाएगा वर्ल्ड रिकाॅर्ड, इससे पहले 22 लाख 23 हजार दीये जलाए गए।

  • आज से प्रधानमंत्री मोदी अपने दो दीवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे।

  • बाल संत अभिनव अरोड़ा ने यूटयूबर्स व लाॅरेंस गैंग के खिलाफ दर्ज करवाई एफआईआर।

  • दिलजीत दोसांझ के काॅन्सर्ट के बाद स्टेडियम में फैली मिली बोतले व कचरे का ढेर, एथलिट की प्रैक्टिस में पड़ा बाधा।

  • हरियाणा कांग्रेस के आरोपों का चुनाव आयोग ने 1600 पन्नों में दिया जवाब।

  • प्रधानमंत्री मोदी ने 51 हजारा लोगों को दिया जाॅइनिंग लेटर।

  • राजस्थान के सीकर में भीषण सड़क हादसा, 12 की मौत 30 लोग गंभीर रूप से घायल।

  • महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 148, शिंदे ने 80 व अजित पवार की पार्टी ने 52 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा।

  • प्रधानमंत्री मोदी ने आयुष्मान योजना से 70 से अधिक उम्र के वृद्धजनों को फ्री इलाज के लिए सौंपे आयुष्मान कार्ड।

  • अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले वाॅशिगटन और ओरेगन में बैलेट पेपर में आग लगाकर किया राख।

  • सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाला नोएडा से गिरफ्तार किया गया।

  • हिजबुल्लाह ने नसरल्लाह की मौत के 32 दिन बाद नईम कासिम को बनाया उतराधिकारी।

  • सिंघम अगेन व भूल भूलैया 3 की एडवांस बूकिंग हुई चालू, दोनों फिल्मों का क्लैश 1 नवंबर 2024 को होगा ।

  • तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2.0 की करारी हार के बाद तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में बदलाव, हर्षित राणा की टीम में वापसी।

बाजार:

  • शेयर बाजार आज दूसरे दिन भी अच्छी बढ़त के साथ हरे रंग पर बंद हुआ, बैंकिंग सेक्टर में तेजी दिखी, ऑटो सेक्टर में गिरावट आई।

  • अडाणी एंटरप्राइजेज को जुलाई-सितंबर तिमाही को प्राॅफिट आठ गुना बढ़कर 1742 करोड़ रूपए हुआ।

  • धनतेरस के दिन सोना 300 रूपए चढ़कर प्रति 10 ग्राम 81,400 रूपए व चांदी 200 रूपये बढ़कर 99,700 रूपए प्रति किलोग्राम रही।

रोचक तथ्य:

  • आज ही के दिन 30 अक्टूबर 1961 को रूस द्वारा सबसे ताकतवर एटम बम ‘जार एटम बम’ का परीक्षण किया गया था।

Leave a Comment