30-10-2024 Gold-Silver Price | सोना-चांदी भाव |

नमस्कार साथियों आप सभी लोगों का स्वागत है हमारे इस ब्लाॅग पर, दोस्तों इस ब्लाॅग के माध्यम से हम दैनिक सोना-चांदी-प्लैटिनम के ताजा भाव आप लोगों तक पहुंचाने का कार्य करते है, अगर आप भी दैनिक सोना-चांदी के ताजा भाव सबसे पहले जानने में रूचि रखते है तो आप लोग इस वेबसाईट के माध्यम से जान सकते है।

अगर आप दिवाली से पहले सोने-चांदी को खरीदना चाहते है तो एक बार सर्राफा बाजार के भाव जरूर जान लें क्योंकि आज बाजार में सोने की कीमत 80,000 वहीं चांदी की कीमत 99,000 के करीब चल रही है। तो चलिए जानते है बुधवार को विभिन्न शहरों में 18,22 व 24 कैरेट सोने के भाव क्या चल रहे है।
30 अक्टूबर सोने-चांदी के ताजा भाव: अगर आप दिवाली के मौके पर सोने-चांदी की खरीददारी करना चाहते है तो एक बार भाव जरूर जान लेवे क्योंकि बुधवार को सोने के दाम 80,000 के पार पहुंच गए है वहीं चांदी के भाव 99,000 के करीब चल रहे है।

बाजार के ताजा भाव:

बुधवार को 22 कैरेट सोने के भाव 74,100, 24 कैरेट सोने के दाम 80,450 वहीं 18 कैरेट सोने के भाव 60,770 रूपए चल रहे है। वहीं चांदी प्रति किलो 99,000 रूपए पहुंच गई है।

Wednesday Latest Gold Rates :

18 कैरेट Rate
दिल्ली 60,770 (10 Gram)
इंदौर 60,420 (10 Gram)
कोलकाता 60,435 (10 Gram)
चेन्नई 60,450 (10 Gram)
22 कैरेटRate
भोपाल 74,100 (10 Gram)
जयपुर, लखनऊ, दिल्ली73,950 (10 Gram)
हैदराबाद, केरल, कोलकाता, मुंबई73,800 (10 Gram)
24 कैरेटRate
भोपाल 80,450 (10 Gram)
जयपुर, लखनऊ, दिल्ली80,300 (10 Gram)
हैदराबाद, केरल, कोलकाता, मुंबई80,375 (10 Gram)
चेन्नई 80,400 (10 Gram)

Wednesday Latest Silver Rates :

चांदी प्रतिकिलो Rate
जयपुर कोलकाता अहमदाबाद लखनऊ मुंबई 99,000 (1 KG)
चेन्नई, मदुरै , हैदराबाद,और केरल1,08,000/- (1 KG)
भोपाल और इंदौर 99,000/- (1 KG)

ज्वैलरी खरीदते समय निम्न सावधानी रखें:

अगर आप सोना खरीदने जाते है तो खरीदते समय यह सुनिश्चित कर ले की इस पर आईएसओ(इंडियन स्टैंडर्ड ऑगनाइजर) का हाॅलमार्क लगा हुआ है या नहीं।
आपको ज्ञात होना चाहिए की 24 कैरेअ सोने में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वहीं 22 कैरेट सोने में 91 प्रतिशत शुद्धता की मात्रा पाई जाती है।
आमतौर पर देखा जाता है कि सोने के आभूषण 18 व 22 कैरेट सोने से ही बनाए जाते है।
24 कैरेट शुद्ध सोने के आभूषण पर 999, 22 कैरेट पर 916 व 18 कैरेट सोने के आभूषण पर 750 नंबर अंकित होते है।

22 कैरेट व 24 कैरेट में अंतर:

साथियों जहां 22 कैरेट सोनें में 91 प्रतिशत शुद्ध होता है, इसमें 9 प्रतिशत अन्य धातुओं की मिलावट करके आभूषण तैयार किया जाता है, वहीं 24 कैरेट सोना 99.9 प्रतिशत खरा होता है, यह बहुत अधिक लचीला और कमजोर होता है।

www.aammat.com

Leave a Comment