नमस्कार साथियों Stock Market की इस सीरीज पर आप सभी का स्वागत है, आज के इस पोस्ट में हम देंखेगे आज शेयर बाजार का क्या रूझान रहा है?, Stock Market पूरे दिन कैसे चला, इसी पोस्ट में हम SENSEX, NIFTY, BSE MIDCAP, BSE SMALLCAP भी देखेगें। शेयर बाजार में आज कौनसे शेयर ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया व कौनसे शेयर आज बाजार में लाल पर बंद हुए इन सभी की जानकारी दी जाएगी। यह पोस्ट आपकों हर दिन शेयर बाजार के क्लोजिंग के साथ ही आपको मिलेगी, इस पोस्ट में अगर आप भी कुछ बदलाव चाहते है या फिर कुछ नया चाहते है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
26 अप्रैल 2023:
आज बुधवार 26 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है, जिसके कारण बाजार आज हरे रंग पर बंद हुआ है। भारतीय शेयर बाजार में आज सेंसेक्स 169 अंक चढ़कर 60,300 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं आज निफ्टी में भी 44 अंक की तेजी देखने को मिली है जो कि 17813 के स्तर पर बंद हुआ।