16-07-2024 | Top News Headlines | आज की प्रमुख खबरें |

अगर आप भी दिन-भर की प्रमुख खबरों को बिना लाग-लपेट के एक नजर में देखना चाहते है तो एकदम सही जगह आए है। आम-मत के माध्यम से हम आप तक दिनभर की प्रमुख खबरें पहुंचाने का कार्य करते है। इसमें उन्हीं खबरों को अपडेट किया जाता है जो की आपके लिए जरूरी हो और चर्चाओं में बनी हो।

16 जुलाई 2024 : News Brief

  • आज सुप्रीम कोर्ट पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती परीक्षा केस में अपना फैसला सुना सकता है।

  • राज्यसभा में भाजपा के पास नही है पूर्ण बहुमत, भाजपा के पास 86 सांसद व एनडीए के पास कुल 101 सांसद, बहुमत के लिए चाहिए 114 सीटें।

  • जून में थोक महंगाई 3.36 प्रतिशत पहुंची यह अब तक 16 महीने के सबसे ऊपरी स्तर पर है।

  • ट्रेनी आईएएस पूूजा खडेकर के माता-पिता फरार, मां ने बंदूक लहराकर किसानों को धमकाया था।

  • अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के भाई को हैदराबाद पुलिस ने 5 लोगों के साथ ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया ।

  • भोजशाला पर 2000 पन्नों की रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश, 22 जुलाई को होगी सुनवाई।

  • ट्रम्प गोलीकांड पर बोले – मैं मुड़ता नही तो मर चुका होता, छोटी गोली मेरे कान का हिस्सा उड़ा देती।

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नही मिली जमानत, हाईकोर्ट में 7 अगस्त को अगली सुनवाई।

  • मनीष सिसोदिया को नही मिली हाईकार्ट से जमानत, अगली सुनवाई 22 जुलाई को होगी।

  • नीट यूजी पेपर लीक केस की सभी याचिकाएं हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट ट्रांसफर होगी।

  • नेपाल के प्रधानमंत्री चीन समर्थित ओली बने, कुछ दिन पहले ही प्रचंड सरकार ने इस्तीफा दिया।

  • आज 1 डाॅलर की कीमत भारतीय रूपए में 83.58 है।

Leave a Comment