11-07-2024 | Top News Headlines | आज की प्रमुख खबरें |

अगर आप भी दिन-भर की प्रमुख खबरों को बिना लाग-लपेट के एक नजर में देखना चाहते है तो एकदम सही जगह आए है। आम-मत के माध्यम से हम आप तक दिनभर की प्रमुख खबरें पहुंचाने का कार्य करते है। इसमें उन्हीं खबरों को अपडेट किया जाता है जो की आपके लिए जरूरी हो और चर्चाओं में बनी हो।

11 जुलाई 2024 : News Brief

  • केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व अग्निवीरों को BSF CISF में 10% का आरक्षण दिया !

  • भारत-श्रीलंका के बीच 26 जुलाई को पल्लेकेले में खेला जाएगा पहला टी-20 मुकाबला, श्रीलंकाई बोर्ड ने 3 वनडे व 3 टी-20 मैचों की सीरीज का शेड्यूल जारी किया।

  • आंध्र प्रदेश में मानवता को शर्मसार करने वाला वाक्या आया सामने, तीसरी की छात्रा से गैंगरेप, आरोपी उसी स्कूल के छठी-सातवीं के छात्र।

  • हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीएसपी-इनेलो का गठबंधन, 37 सीट पर बसपा और 53 सीट इनेलो के हिस्से में।

  • इनेलो-बसपा गठबंधन में सीएम फेस होंगे अभय सिंह चोटाला।

  • नीट पेपर लीक मामलें में सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में सौंपी अपनी रिपोर्ट में बताया – सोशल मीडियाा पर नहीं सर्कुलेट हुआ पेपर।

  • 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्राॅफी खेलने पाकिस्तान नही जाएगी टीम इंडिया, यूएई में हो सकते है भारत-पाकिस्तान के मुकाबले।

  • 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2024-25 के लिए आम बजट पेश करने वाली है।

  • त्रिपुरा में HIV के 1790 छात्र पाॅजिटिव मिले जिसमें से 47 छात्रों की मौत हो चुकी है।

  • ऑस्ट्रीया में पीएम मोदी ने यूएनएससी में रिफाॅर्म को मुद्दा उठाया।

  • पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पेसर शाहीन शाह अफरीदी पर हेड कोच गैरी कसटर्नऔर टीम स्टाफ से बदसलूकी का आरोप।

  • आज सोने-चांदी के भावों में तेजी देखने को मिली, IBJA के मुताबिक 10 ग्राम(24 कैरेट) सोना 135 रूपए चढ़कर 72,751 व चांदी प्रति किलो 358 रूपए बढ़कर 92,205 रूपए प्रति किलो बिक रही है।

  • 1 डाॅलर की कीमत भारतीय रूपए में 83.56 रूपए चल रही है।

  • शेयर बाजार में आज सुस्ती दिखी सेंसेक्स 11 अंक गिरकर 79,914.26 पर व निफ्टी 12 अंक चढ़कर 24,337 पर बंद हुआ।

Leave a Comment