पढ़ाई के साथ पैसे कमाने के 10 शानदार तरीके

नमस्कार साथियों आप सभी का स्वागत है हमारे इस BLOG पर, साथियों आज जिस टाॅपिक पर हम चर्चा करने जा रहे है वो एक विद्यार्थी अथवा बेरोजागार व्यक्ति के लिए बहुत ही खास होने जा रहा है क्योंकि कई बार क्या होता है कि आप अपनी पढ़ाई का खर्चा निकालने के लिए कोई पार्ट टाइम जाॅब करते है लेकिन उस जाॅब से न तो आप संतुष्ट हो पाते है और न ही आप अपनी पढ़ाई को पुरा टाईम दे पाते है इसलिए आज के इस ब्लाॅग के माध्यम से हम आपकों 10 ऐसे काम बताऐंगे जिनको आप अपनी पढ़ाई के साथ-साथ आसानी से कर सकते है।
साथियों जो भी हम 10 आपकों IDEA बताने जा रहे है उनसे आप आसानी से 10 हजार से 50 रूपए तक कमा सकते है।

क्या आप भी पैसे कमा रहे हैं ?

नंबर 1: Freelancing

साथियों आप इसके टाइटल से ही समझ गए होंगे कि यह क्या होता है अगर आप नही समझ सके तो चलिए हम आपकों बता देते है।
साथियों Freelancing की मदद से बहुत से लोग अच्छा खासा पैसा कमाते भी है इसमे दरअसल क्या होता है कि अगर आप में कोई ना कोई खास खूबी है या फिर किसी काम को करने में महारत हासिल है तो आप Online घर बैठे ही यह काम आसानी से कर सकते है जैसे कि कई लोग होते है जो कि अनेक Social Media लाइक YouTube, Facebook, Instagram आदि पर वीडियों बनाते है उनको अच्छे वीडियो एडिटर एक्सपर्ट की जरूरत होती है अगर आप उनके लिए काम करेगे तो आप उनको वीडियो एडिट करके देते है तो वो आपको वीडियो के हिसाब से अच्छे खासे पैसे भी चुकाता है।
वीडियो एडिटिंग के अलावा आप Voice Over, कर सकते है, आप Thumnail बना सकते है, आप Content Writing की JOB पा सकते है या फिर आप अगर Typing के Expert है तो Typing करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
अगर आप भी Freelancer बनने की सोच रहे है तो आप किसी भी फिल्ड में अपनी पकड़ अच्छी बनाकर बन सकते है, क्योंकि साथियों यह जमाना सोशल मीडिया का है यहां जो अच्छा दिखता है वो ही अच्छा बिकता है।

नंबर 2: Event Management

साथियों इसी लिस्ट में हमारा दूसरा काम है Event Management का, आजकल छोटे-बड़े बहुत से ऐसे प्रोग्राम होते है जिसे मैनेज करने वाला कोई व्यक्ति चाहिए, यदि यह स्किल आपमें है तो आप भी Event Management का काम कर सकते है, क्योंकि साथियों इस काम में भी आपको परमानेंट काम करने की जरूरत नही पड़ती है आप कोई भी इवेंट को मैनेज करके भी अच्छा खासी रकम कमा सकते है।
चलिए हम इसको एक उदाहरण के माध्यम से समझते है कई मान लीजिए की कोई छोटा-सा सगाई का प्रोग्राम है इसे मैनेज करने के लिए किसी व्यक्ति की आवश्यकता होती है, इसके अलावा आप जन्मदिवस की पार्टी या सोशल या अन्य किसी भी प्रकार की मीटिंग होती है जिसको आप मैनेज करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
साथियों इस काम में भी अभी बहुत अवसर है क्योंकि कई बार लोग बिना किसी झंझट में पड़े किसी को यह काम सौंप देते है और उसके बदले उसको पैसे दे देते है।
यह काम अभी शहरों में बहुत चलन में है इसके अलावा इस काम को आप अपने गांव में भी कर सकते है।

नंबर 3: Blogging

साथियों इसी लिस्ट में हमारा तीसरा काम है Blogging, जी हां साथियों आप Blogging करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
Blogging क्या होता है?
अब कई लोगों के मन में यह सवाल जरूर आया होगा की आखिर यह Blogging क्या होता है, तो साथियो हम आपकों बता देते है कि Blogging में आपको ज्यादा कुछ तामझाम करें बगैर आप किसी चीज में एक्सपर्ट है तो अपना ब्लाॅग या किसी ओर के ब्लाॅग पर उस जानकारी को लिखना होता है, अगर आप अपना ब्लाॅग बनाकर उस जानकारी को साझा करते है तो आपकों गूगल व अन्य विज्ञापनों के माध्यम से अच्छे खासे पैसे कमाए जा सकते है।

नंबर 4: Social Media Influencer

साथियों इस लिस्ट में जो नंबर चार पर काम है जो वो Social Media Influencer का, अगर आप में भी कोई टैलेंट छिपा है जो आप लोगों के साथ साझा करने में अच्छे खासे है तो आप भी यह काम कर सकते है।
कहने का तात्पर्य है अगर आप अच्छा डांस कर सकते है तो आप अपने डांस का वीडियों Youtube, Facebook, Instagram जैसे बड़े प्लेटफाॅर्म पर अपलोड कर सकते है इससे आपकों नेम भी मिलेगा और फेम भी।
इसके अलावा अनेक प्रकार स्किल है जो आप लोगों के साथ अच्छे से साझा करने में सक्षम हो तो आप आसानी से इस काम में भी जबरदस्त पैसा कमा सकते है।
इस काम को करके आप महीने के 50 हजार से 1 लाख तक पैसा कमा सकते है।

नंबर 5: Tuition Classes

साथियों इस लिस्ट में नंबर 5 पर है वो है Tuition Classes, साथियों अगर आपने नोटिस किया है तो उपरोक्त जो 4 तरीके हमने बताए है वो है Online जिसमें आपकों इंटरनेट व कंम्प्यूटर की अच्छी खासी जानकारी होना अनिवार्य है लेकिन पांच नंबर का तरीका बहुत ही शानदार है जिसे हर कोई सामान्य व्यक्ति कर सकता है।
अगर आप पढ़ाई करते है और अपने लिए कुछ पैसा कमाना चाहते है जिससे आप अपने महीने का खर्चा आसानी से निकाल सकते है तो आप अपनी गली-मोहल्ले के स्कूली बच्चों को Offline पढ़ाकर भी अच्छे खासे अपने खर्चे के पैसे कमा सकते है।
यह तरीका बहुत पारंपरिक है इसमें भी आपकों कोई ज्यादा तामझाम की जरूरत नहीं पड़ती है बेशर्त इसमें भी आपकों पढ़ाने की अच्छी खासी नाॅलेज होना अनिवार्य है।

नंबर 6: Photography

साथियों फोटो खींचना किसकों पसंद नहीं है लेकिन सोचकर देखिए यदि आप पार्ट टाइम फोटोग्राफर बनकर किसी की फोटो क्लिक करते है और वहां से आपकों अच्छी खासी कमाई होना शुरू हो जाए तो दिक्कत की क्या बात है क्योंकि आपकी पढ़ाई भी चल रही है और यह तो वैसे भी पार्ट टाइम जाॅब है।
अब अगर फोटोग्राफी की बात आ ही गई है तो चलिए हम बता दें की अगर आप प्रोफेशनल फोटोग्राफर है तो आप अपनी फोटोज को अनेक सोशल मीडिया पर अपलोड करके या फिर अपनी फोटोज को बेचकर भी अच्छी खासी कमाई कर सकते है।

नंबर 7: Affiliate Marketing

इस लिस्ट में 7वां जो तरीका है वो है affiliate marketing जो की काफी कारगर और मोटी रकम देने वाला तरीका है, अब आप इसे यूं समझ सकते है अगर किसी सामान को खरीदते है तो कहां जाते है? स्वाभाविक है आपका जवाब होगा दुकान पर, लेकिन साथियों आप यह भी जानते है कि अब चीजे Online हो गई है आप अपने जरूरी सामान को Online Amazon, Flipkart, Myntra जैसे अनेक वेबसाइट के माध्यम से खरीदते है, लेकिन वो ही ग्राहक अगर आपके जरिए वो सामान खरीदते है तो यह कंपनियां आपको उसमे से कुछ कमीशन देती है, बेशर्त इसमें आपकों किसी भी Online सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म या आपकी खुद की अपनी वेबसाइट पर अच्छे खासे विजिटर आने चाहिए जिससे आपके द्वारा दिए उस लिंक के माध्यम से वो सामान खरीदे जिससे आपकों अच्छी खासी कमाई हो सकती है, कहने का तात्पर्य है आपके द्वारा प्रचार किए जा रहे लिंक के माध्यम से खरीदारी कराना जिससे कंपनी आपको कमीशन देती है, इस तरीके से आप महीने का 10 हजार से 50 हजार रूपए कमा सकते है।

नंबर 8: Social Media Manager

साथियों आप Social Media Manager बनकर भी पैसे कमा सकते है इस काम को करने के लिए आपके पास अच्छा खासा अनुभव होना अनिवार्य है क्योंकि बहुत से बड़े क्रिएटर होते है जिनको अपने काम से समय नही मिल पाता है जिसकी वजह से वो अपने सोषल मीडिया अकाउंट को हैंडल करने के लिए Social Media Manager को रख लेते है अगर आपमें भी यह करने की काबिलियत है तो आप इसके माध्यम से मोटी कमाई कर सकते है।

नंबर 9: Online Trading

साथियों इस तरीके के लिए आपके पास निवेश करने के लिए थोड़ा पैसा होना अनिवार्य है क्योंकि अगर आपके पास पैसे है तो आप घर बैठे अपने पैसे को शेयर मार्केट या क्रिप्टों में निवेश करके भी रिटर्न के रूप में मोटी कमाई कर सकते है।
इस काम को करने के लिए बाजार का अनुभव आपके पास होना अनिवार्य है अगर आप बिना अनुभव के यह काम करते है तो आपका पैसा डूब भी सकता है।

नंबर 10: Data Entry Job

साथियों इस लिस्ट में 10वां जो काम है वो आप घर बैठे-बैठे भी कर सकते है यह काम है Data Entry Job का।
आजकल अनेक ऐसी वेबसाइट है जो अपने डेटा एंट्री के लिए कुछ समय के लिए काम देती है यह काम कुछ समय के लिए ही दिया जाता है, यह काम करके भी आप अपने खर्चे के पैसे जुटा सकते है।
ध्यान रहे जिस वेबसाइट के लिए आप डेटा एंट्री का यह काम करने के लिए जा रहे है उसकी पहले अच्छे से जानकारी जुटा ले कई फेक तो नही है।
साथियों यह थे 10 ऐसे काम जिनको आप पार्ट टाइम देकर पैसे कमा सकते है, आज की इस पोस्ट को हमने एकदम सरल व सटीक भाषा में समझाया है, उम्मीद करते है आज की हमारी यह पोस्ट आपकों भी अच्छी लगी होगी, अगर अच्छी लगी है तो आप अपने साथियों के साथ जरूर साझा करे। धन्यवाद

Leave a Comment