05-07-2024 | Top News Headlines | आज की प्रमुख खबरें |

अगर आप भी दिन-भर की प्रमुख खबरों को बिना लाग-लपेट के एक नजर में देखना चाहते है तो एकदम सही जगह आए है। आम-मत के माध्यम से हम आप तक दिनभर की प्रमुख खबरें पहुंचाने का कार्य करते है। इसमें उन्हीं खबरों को अपडेट किया जाता है जो की आपके लिए जरूरी हो और चर्चाओं में बनी हो।

05 जुलाई 2024 : News Brief

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शराब नीति केस में भ्रष्टाचार मामलें में जमानत याचिका को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। 26 जून को तिहाड़ जेल से केजरीवाल को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।

  • खालिस्तानी समर्थक व खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह को 4 दिन की पैरोल मिली, लोकसभा में सांसद पद की शपथ लेगा।

  • 4 जुलाई को ब्रिटेन में 650 सीटों पर हुए आम चुनाव के नतीजे आज जारी होंगे।

  • टी20 विश्वकप विजेता भारतीय टीम ने मुंबई में विक्ट्री परेड निकाली, परेड की शुरूआत नरीमन पाॅइंट से हुई।

  • झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री के तौर पर हेमंत सोरेन ने शपथ ली, हेमंत तीसरी बार सीएम बनने वाले तीसरे व्यक्ति बने।

  • हाथरस हादसें में अब तक भोले बाबा के 6 सेवादार गिरफ्तार, बाबा के वकील बोला -बाबा यूपी छोड़कर नहीं भागे।

  • बिहार में एक बार फिर दिखा घटिया निर्माण का वाक्या तेज बारिश से 6 पुल गिरे।

  • काजीरंगा नेशनल पार्क में बाढ़ की चपेट में आने से 17 जानवरों की मौत।

  • केरल में दिमाग खाने वाले अमीबा से नाबालिग की मौत, तीन महीनें में मौत का तीसरा केस आया सामने।

  • राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा का मंत्री पद से इस्तीफा, बोले ‘राजनीति पर धर्म का अंकुश होना चाहिए वो भ्रष्टाचार के दलदल में फंस गई है।

  • टेस्ला की भारत में आने की उम्मीद अब हाल फिलहाल नजर नही आ रही है, कंपनी के अधिकारियों ने सरकार से बातचीत बंद कर दी।

  • सांसदों की शपथ के नियम में बदलाव कर दिया गया है, अब सांसद पद की शपथ के बाद नारा नही लगा सकते, दरअसल विवाद की शुरूआत ओवैसी के जय फिलिस्तीन वाले नारे के बाद शुरू हुआ।

  • नीट रद्द करने पर रोक लगाने की सुप्रीम कोर्ट में मांग ,56 क्वालिफाइड कैंडिडेट्स ने दायर की याचिका, इसमें ऑल इंडिया रैंक 1 टाॅपर्स भी शामिल है।

  • सोने-चांदी की कीमतों में 4 जुलाई को तेजी देखने को मिली, IBJA के मुताबिक 10 ग्राम(24कैरेट) सोना 209 रूपए बढ़कर 72,435 रूपए व चांदी 145 रूपए बढ़कर 89,843 रूपए रही।

  • 1 डाॅलर की कीमत आज भारतीय रूपए में 83.50 रूपए है।

Leave a Comment