
परिणाम को 2 महीने बीते प्रमाण पत्रों का अभी भी इंतजार
रीट परिणाम को 60 दिन बीत जाने के बाद भी प्रमाण पत्रों का वितरण प्रारंभ नहीं हुआ, परिणाम जारी करने में तो दिखाई थी तत्परता, अब पात्रता प्रमाण पत्रों के वितरण मे बरती जा रही है लापरवाही, रीट की पात्रता प्राप्त करने वाले 11 लाख से अधिक अभ्यर्थी प्रमाण पत्रों का इंतजार कर रहे हैं, इनमें 3.30 लाख अभ्यर्थी लेवल वन और 7.73 लाख अभ्यर्थी लेवल टू के लिए पात्र घोषित किए गए थे।